कुंवर गांव। सलारपुर विकासखंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 32 जोड़ों (20 विकासखंड सलारपुर एवं 12 विकासखंड जगत) का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराया गया जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेश चंद्र गुप्ता जी माननीय नगर विकास राज्यमंत्री जी सदर विधायक बदायूं, श्री कुमार प्रशांत जिला अधिकारी महोदय बदायूं, श्री संकल्प शर्मा वरिष्ठ अधीक्षक महोदय बदायूं, श्री लाल बहादुर सिंह उप जिला अधिकारी बदायूं, श्री अशोक वर्मा माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत सलारपुर, श्री राम सागर यादव उप आयुक्त मनरेगा खंड विकास अधिकारी सलारपुर, श्री रामजनम जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूं ,ने नवविवाहित बधुओं को शुभाशीष दिया कथा नवविवाहित बधुओं को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जहां विकासखंड सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में जोड़ों का शासकीय उपहार के साथ साथ श्री महेश चंद्र गुप्ता जी माननीय नगर विकास राज्यमंत्री जी सदर विधायक बदायूं, द्वारा सूक्ति (अच्छा सोचो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा) व अंग वस्त्र उड़ा कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया ।जहां उक्त के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों एवं पूर्व प्रधानों द्वारा बाथरूम सेट, 2 बर्नर गैस चूल्हा कैसरोल सेट, गर्म चादर, वाटर कूलर ,बाथरूम सेट ,दीवार घड़ी, आदि उपहार स्वरूप दी गई कार्यक्रम में समस्त नवविवाहित बधुओं का श्रीमती शालिनी शर्मा प्रबंध का स्टाइल ब्यूटी जोन प्रोफेसर कॉलोनी द्वारा निशुल्क श्रंगार भी किया गया। जहां मौके पर विकासखंड वरिष्ठ लिपिक आकाश सक्सेना एवं समस्त स्टाफ एवं प्रधान गण उपस्थित रहे।