बदायूं l रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने मुख्य द्वार का फीता काटकर किया मेले में बैंडबाजों के साथ अगुवाई की गई।

बीएल वर्मा ने स्काउट कैंप, प्रदर्शनी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, ग्राम विकास प्राधिकरण, जल विभाग, वन विभाग, आजीविका मिशन आदि प्रदर्शिनी, सांस्कृतिक कला मंच के गंगा पर विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के मुख्य द्वार की फीता काट कर उद्घाटन किया।

मेले में तंबुओं शहर बस गया है। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों, ट्रेक्टर-ट्राली, टैंपो, कार, मोटरसाइकिलों और पैदल के अलावा रोडबेज बसों से श्रद्धा मेला ककोड़ा धाम पहुंच रहे हैं।श्रद्धालु ब्रह्ममुहुर्त में ही हर-हर महादेव, जय गंगा मईया की के जयघोष के साथ स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद उगते हुए

सूर्यभगवान को अघ्र्यदान दिया। सभी के उज्ज्वल भविष्य और लोकमंगल की कामना की श्रद्धालुओं ने अपने बोलेवदे संकल्प पूरे होने पर देवकन्याओं को दही-जलेबी, पूड़ी-सब्जी का भोजन कराकर दान दक्षिणा दी। गरीब असहाय लोगों को वस्त्र, चावल, दाल और अन्य वस्तुएं भेंट कीं। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर देवी-देवताओं, अपने पूर्वजों के नाम की भगत बजबाकर उनके

सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने घर, गांव और राष्ट्र की खुशहाली की कामना की । —मेले में खोया पाया विभाग बनाया गया है। यदि किसी की चीज खो जाती है, तो वहां पर देखा जा सकता है, यदि किसी को कोई चीज मिल जाए तो खोया पाया विभाग में जमा की जाती है।—मेले में खोया पाया बच्चा समाज सेवा शिविर स्काउट की ओर से लगाया गया है।

मेले में खोए तीन बच्चों को स्काउट ने उनके माता-पिता से मिलाया। –मेले में विभिन्न पार्टियों के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए स्थान घर बनवाए हैं।—-बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए दो बड़े झूले, मौत का कुआं, ड्रेगन, जंपिंग, ब्रेक डांस झूले चले लगे हैं। जादूगर का शो चालू हो गया है।—अस्थाई अस्पताल में 296 मरीजों को देखा गया और उन्हें दवाई दी गई। कोरोना की 64 आर्टिफिशियल जांच की गई। हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प बर्षा की गई।

रिपोर्ट – निर्दोष शर्मा