बदायूँ । शहर के रजी चौक पर सड़क की मरम्मत करने आये मजदूरों ने सड़क पर गुजर रहे कुत्ते के ऊपर गरम कोलतार डाल दिया। इस क्रूर कृत्य के लिये दोषी कौन?
ये बात पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को पता लगी। इस कृत्य पर उन्होंने और स्थानीय लोगों ने काफी रोष भी जताया। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा का कहना है कि इंसान के दिल से मानवता खत्म ही होती जा रही है। जहां नगर को संभालने की जिम्मेदारी नगर के जनप्रतिनिधियों को दी गई है वहीं जनप्रतिनिधियों में मानवता खत्म होती नजर आ रही है। शहर में आये दिन खुले नालों में बेजुवान गिर जाते हैं। शहर के खुले नाले किसकी गलती है जनप्रतिनिधि या जनता? अगर ये हादसे इंसानो के साथ होने लगे तब ये जनप्रतिनिधि क्या करेंगे। बदलाव की जरूरत नजर आ रही हैं। जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ एक बेजुवानो के प्रति दया भावना रखने वाला भी होना चाहिए।
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कहा कि पूरे शहर के इन खुले नालों में गिरे गौवंशों का पूरा वीडियो एक पेन ड्राइव में करके पत्र के साथ मुख्यमंत्री को भेजेंगे। बेवजह किसी बेजुवान की जान नही जानी चाहिए।