Bareilly: Voting awareness campaign run by student unit II and III of National Service Scheme

बरेली कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई द्वितीय एवं तृतीय द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया और कॉलेज के विभिन्न जगहों पर छात्रों एवं छात्राओं को जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि मतदान का अधिकार सामाजिक जागरूकता को सक्रिय करता है क्योंकि यह राजनीतिक सहयोग को सशक्त बनाता है। देश के नागरिक राजनीतिक प्रतिनिधियों और विधायिका की प्रगति का पालन कर सकते हैं।

यह सुसंगत प्रक्रिया सामान्य लोगों के पक्ष में मतदान करने के लिए शिक्षित नेतृत्व के विकल्पों के चयन करने में सक्षम बनाती है। साथ ही उन्हें यह बताया गया कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना पंजीकरण वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप में अवश्य कर लें एवं वोटर आई कार्ड भी बनवा लें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने पहुंचे तथा अपने मत का उचित उपयोग करके राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें। सभी छात्र-छात्राओं को इस बात की शपथ भी दिलाई गई कि लोकतंत्र में हमारी भूमिका सर्वोपरि है और हम पूरी तरह से मतदान के इस महापर्व में शामिल होकर अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करके राष्ट्र के निर्माण में एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में रक्षा अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम पी सिंह , डॉ एम के सिंह , डॉ नीरजा अस्थाना रेंजर लीडर, डॉ यशार्थ गौतम, डॉ बृजवास कुशवाहा, डॉ रूबी सिद्दीकी, डॉ रितेश चौरसिया, राकेश राजपूत , एनएसएस स्वयं सेवक एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

By Monika