बदायूँ। शासन के द्वारा लागू की गई डोर स्टेप डिलीवरी को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं ठेकेदार मामला जिला बदायूं का जहां इसी महीने से नई प्रक्रिया के तहत ठेकेदार को कोटेदार की दूकान तक राशन पहुंचाना है अगर ट्रक विक्रेता की दूकान तक नही पहुंच रहा तो ठेकेदार को छोटे वाहन से दुकान में उतरवाना कर देना जिसका 25% अलग से ठेकेदार को प्राप्त होगा ऐसा शासनादेश जारी हुआ
उसी के विपरीत ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है उसका कहना है कि राशन को जहां तक ट्रक पहुंच सकता है वही तक पंहुचायेगे उसके बाद कोटेदार खुद के खर्चे से अपनी दूकान पर ले कर जाए बीते दिनों ठेकेदार के आदेश से द्वारा चौराहे पर राशन छोड़ कर ट्रक चला गया जब विक्रेता ने ठेकेदार से फोन पर शिकायत की तो ठेकेदार द्वारा धमकी दी गई की अपनी दूकान निरस्त करादुगा जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था । इतना सब शोषण से परेशान हो कर कोटेदार यूनियन धरने पर बैठ गए ।
यूनियम का कहना है कि हमे इतना कमीशन प्राप्त नहीं होता जिससे हम ये खर्चा उठा सके अगर हमारी मांगों को नही माना गया तो हम सभी अपनी पोस मशीन जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करके भुख हड़ताल करने को विवश होगे ।
यूनियम का कहना है कि हमे इतना कमीशन प्राप्त नहीं होता जिससे हम ये खर्चा उठा सके अगर हमारी मांगों को नही माना गया तो हम सभी अपनी पोस मशीन जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करके भुख हड़ताल करने को विवश होगे ।