अतिथियों ने प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया
सहसवान। नगर के सर सैयद पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि एम ओ आई सी प्रभारी डॉक्टर इमरान हसन सिद्दीकी ने बोलते हुए कहा की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न होती है प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का चाहू मुखी विकास करने में सहयोग करती है प्रतियोगिताओं द्वारा विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह उप निरीक्षक सहसवान ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है शिक्षा के बिना विद्यार्थियों का उत्थान संभव नहीं है, विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगिताओं का विशेष महत्व है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपना हौसला मजबूत रखें, निबंध प्रतियोगिता में शेख हादिया, इकरा, नौमान, सुलेख प्रतियोगिता में आशिया,आतिफ,नेहा। बस्ता प्रतियोगिता में आशिया,जायना,इल्मा स्मार्टनेस प्रतियोगिता मैं इरतिफा, अजीन,नबिया। आर्ट क्राफ्ट प्रतियोगिता में माहीन, जुबेर, सवाब। सिंगिंग मैं शेख हादिया,अर्श, इफरा। का प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रहा प्रतियोगिताओं में विजय रहे बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉक्टर जेवा खान, असलम हुसैन, विपिन, उमेश, राजकुमार आदि मौजूद रहे प्रबंधक फराज अहमद ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया संचालन समाजसेवी अनीस नकवी ने किया ।