बदायूं । समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से जिले के परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का उपकरण मापन कैंप बीआरसी बिसौली में आयोजित हुआ।
कैंप का शुभारंभ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी बिसौली सर्वेश कुमार ने किया।
जितेन्द्र सिंह ने कहा जो दिव्यांग बच्चे शिक्षा से वंचित हैं उन्हें उपकण दिलाकर कर विद्यालय में लाना है। ताकि वह पढ़ सकें। दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण देकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है समेकित शिक्षा का उद्देश्य है
स्पेशल एजुकेटर राजेश, रज्जन सिंह, रजनीश सिंह, मुकेश, नरेंद्र प्रताप सिंह, सुनीता देवी, दिव्या उपाध्याय, सरिता देवी, मनीषा देवी, उदय सिंह, तेजप्रताप, ओमवीर, संजय, अनिल, सर्वेश, परशुराम, प्रतिभा, सुरेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
मापन कैंप में कुल 98 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। 17 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर, 34 बैसाखी, 03 कैलिपर्स, 05 ब्रेल किट, 03 स्मार्ट केन और 42 कान की मशीन दिए जाने की संस्तुति की गई।
कानपुर एलिम्को के विशेषज्ञ अनिल कुमार, अशोक प्रताप सिंह, रवि कुमार और चिकित्सा विभाग से डॉ वागीश ने बच्चों का परीक्षण किया। —– 13 नवंबर 2021 को बीआरसी हजरतगंज, उझानी में कैंप आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्ट – निर्दोश शर्मा