नौतनवा महराजगंज:: 66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की तरफ से सीमा दर्शन एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत साइकिल रैली का आयोजन श्री राम परमहंस बालिका इंटर कालेज द्वारा किया गया।
शुक्रवार को श्री राम परमहंस बालिका इंटर कालेज साइकिल रैली कोल्हुई चौराहा से प्रारंभ कर 66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की चौकी चंडी थान के कार्य क्षेत्र में सीमा भ्रमण कर भारत- नेपाल सीमा के बारे में जानकारी हासिल करते हुए। नौतनवा छपवा बाईपास स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त कर शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


स्कूल के प्रबंधक श्री राम सिंह ने कहा पूरे देश को वीर सैनिकों की शहादत पर गर्व है। युवाओं को इन शहीदों से देश रक्षा के भाव की प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यवाहक कमांडेंट जीत लाल ने शहीद पूरन बहादुर थापा के भाई अशोक बहादुर थापा को अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट पवन कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक नानक राय, स्कूल के प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खान, उमाकांत मिश्र, हृदय कुमार उपाध्याय, सूर्यवीर सिंह, कृष्ण शंकर सिंह, चंद्रवीर सिंह व स्कूल के छात्र एवं छात्राएं आदि मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया