कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनुज माहेश्वरी ने लगातार मेहनत की जिसका संज्ञान भाजपा के बड़े नेताओं को था अनुज माहेश्वरी को बधाई दी व पीठ ठोकर शाबाशी भी दी गई

सहसवान l 9 नवंबर दिन मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी ने जिले की सहसवान विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया उन्होंने अपने संम्बोधन में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के संकल्प को भी दोहराया वही योगी आदित्यनाथ ने कहा आज भाजपा सरकार ने गुंडाराज को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया है गुंडा माफिया जैसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बदायूं सहसवान विधानसभा में आयोजित रैली के दौरान उन्होंने मंच से 1328 करोड़ रुपए की 359 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी किया योगी आदित्यनाथ ने कहा में बदायूं की जनता का आभारी हूं कि उन्होंने जनपद से पांच विधायक और एक सांसद दिया लेकिन मात्र सहसवान विधानसभा से भाजपा विधायक नहीं बन पाया जिस कारण यहां का जितना विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में यहां से भाजपा का विधायक बनवा देना ताकि अगली सरकार में क्षेत्र के विकास को एक और नई गति मिल सके वही सफल कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा, प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, विधायक धर्मेंद्र शाक्य, कुशाग्र सागर, आर के शर्मा, राजीव कुमार सिंह, सहित अनेकों भाजपाई लोगों ने सफल कार्यक्रम को लेकर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी को जमकर बधाई दी!

रिपोर्ट – सौरभ गुप्ता