सोनौली महराजगंज: भारत- नेपाल सोनौली क्षेत्र के सरहदी गांव श्यामकाट बगीचे में आज शुक्रवार को हो रहा विराट महिला दंगल के प्रथम विजेता को एक लाख11हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। 
विराट महिला दंगल के संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता व सोनू साहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्षेत्र के महिला,पुरुष पहलवानों के उत्साहवर्धन के लिए विराट महिला दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि खेल के माध्यम से भी नौजवान युवक, युवतियां ,ख्याति पैसा सब कुछ हासिल कर सकते है।
सोनू साहू ने कहा कि महिला विराट दंगल में मऊ ,आजमगढ़ और गोरखपुर पक्की बाग से कई नामी गिरामी अंतरराज्यीय महिला पहलवान शरीक होंगे।

प्रथम विजेता पहलवान को एक लाख11 हजार रूपये का नगद, द्वितीय विजेता को 51 हजार और तृतीय विजेता को 21 हजार का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

श्री साहू ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे शुक्रवार की सुबह 11 बजे श्याम काट के बगीचे में पहुंचकर दंगल को सफल बनावे।