Sambhal: Accident due to leakage of ammonia gas while checking valve in ice plant
जनपद सम्भल के चंदौसी के गुमथल रोड पर एक साल से बंद पड़े बर्फ प्लांट में वॉल्ब चेक करते समय अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। हादसे में बर्फ प्लांट मालिक और उसके बेटे सहित तीन लोग झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। जहां, प्लांट मालिक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बता दे चंदौसी के निवासी योगेंद्र कुमार का गुमथल मार्ग पर बर्फ की सिल्ली बनाने का प्लांट हैं। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे योगेंद्र कुमार अपने बेटे विशाल के साथ प्लांट पहुंचे। वे प्लांट में लगी चिलिंग मशीन के वॉल्ब चेक कर रहे थे। इस दौरान वॉल्ब लीक हो गया और अमोनिया गैस की चपेट में आने से योगेंद्र कुमार व उनका बेटा विशाल और चौकीदार नन्हें झुलस गए। चौकीदार के शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए और आनन फानन में घायलों को चंदौसी के पार्थ अस्पताल ले गए। सूचना पर अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने बर्फ प्लांट मालिक योगेंद्र कुुमार की हालत चिंताजनक बताई है।
संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट