दातागंज l एक तरफ सरकार अभियान के अंतर्गत पक्के रोड एवं शिक्षा का स्तर अच्छा करने में प्रयासरत है।
विद्यालयों में खेलकूद का भी ध्यान रखा जाएं ,
साफ सफाई पर भी बिशेष ध्यान दिया जाए लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे है ,
दातागंज कस्बे में बेला ढाणी रोड पर अधिकारियों के बंगले के बगल में पड़े खाली प्लाट में जहाँ साफ सफाई कर बच्चें खेलकूद कर लेते है । वही कुछ कुछ लोगों ने सरकारी जगह पर गंदगी (गोबर ) डालना शुरू कर दिया है ,
पालतू पशुओं को भी बांधा जाता है
महीनों से पड़े गोबर से गंदगी के साथ ही जानलेवा मच्छर पैदा हो रहे है डेंगू का खतरा मंडरा रहा है सामने रह रहे सरकारी कर्मचारियों की कालोनी है कालोनी वाले परेशान है और भयंकर बीमारी डेंगू डर के चलते दहशत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है ।
यदि समय रहते यह अवैध कब्जा नही हटाया गया तो बहुमूल्य सरकारी जमीन पर कब्जा होने का भी डर है ।