खाईबाड़े की खुली पोल-

कल्लिया काजमपुर में लम्बे समय से चल रहा है खाई बाडा़ सट्टा
युवक का नम्बर आने पर एजेंट के द्वारा पैसे न देने पर खुली पोल पुलिस मामले को बता रही आपसी लेन-देन हल्का इंचार्ज मामले को लगे हैं दबाने

कुंवर गांव । थाना क्षेत्र में कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर सट्टा खाईबाड़ा बड़े पैमाने पर चल रहा है जहां पुलिस को जानकारी होने के बाद भी पुलिस अनजान बनी बैठी रहती है ।ऐसे हुआ खुलासा मामला थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर का है जहां निवासी सुदर्शन पुत्र मोहनलाल ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह लगभग तीन बर्ष से गांव में सट्टा खेलता आ रहा है जो लगभग तीन लाख रुपए बर्बाद कर चुका है जिसके ऊपर गांव के लोगों का लाखों रुपए कर्ज भी हो गया है। और वह अपने घर के सारा माल जेबर भी बेच चुका है ।सुदर्शन का कहना है कि उसने एक दिन पहले गांव के ही गोपाल पुत्र घारम जो कि खाईबाड़ा का ऐजेंट है जिसके पास उसने 1200 -1200 रुपए के दो नम्बर लगाये थे जिसमें उसका 71 नंबर आ गया ।जिसके वह गोपाल के घर पर रुपए मांगने गया तो गोपाल ने रुपए देने से मना कर दिया और गन्दी गन्दी गालियां देकर मारा पीटा जिसके बाद उसने घटना की तहरीर थाने में देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । हल्का इंचार्ज मामले को दबाने में लगे हुए हैं

ऐसे होता है खाईबाड़ा
कल्लिया काजमपुर में दिशावर , गाजियाबाद , फरीदाबाद , और गली के नाम पर आनलाइन सट्टे का नम्बर लगाया जाता है । जहां एक हजार रुपए का नम्बर लगाने वाले को नंबर आने पर एक लाख रुपए दिए जाते हैं । और ऐजेंट को दस प्रतिशत का कमीशन मिलता है ।
कल्लिया काजमपुर में लम्बे समय से सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है जहां या तो पुलिस की आर्थिक सांठगांठ से सबकुछ चल रहा है या फिर पुलिस अनजान बनी बैठी है ।जहां गरीब तबके लोग बर्बाद हो चुके हैं जिनके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज हो चुका है । फिलहाल पुलिस को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है । जहां खाईबाड़ा लगाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है
कुंवर गांव कस्बे में भी कुछ छुटभैय्ए नेताओं के इसारे पर लम्बे समय से बड़े पैमाने पर सट्टा खाईबाड़े का कारोबार चल रहा है
जहां पुलिस लगभग बीस दिन पहले चौराहे पर सट्टे का नम्बर लगा एक युवक को पकड़ लिया था जिसके कुछ देर बाद कुछ छुटभैय्ए नेताओं के इसारे पर छोड़ दिया गया । फिलहाल
पुलिस मामले को आपसी लेन-देन बताकर अनभिज्ञता जता रही है इस संबंध में थाना प्रभारी रविकरन सिंह का कहना है कि हल्का दरोगाजी एक युवक को पकड़ कर लाए हैं मामला लेन देन का है जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी ।

इस संबंध में हल्का इंचार्ज श्यामवीर सिंह का कहना है कि मुझे मामले कोई जानकारी नहीं है न ही किसी युवक को पकड़ा है l

रिपोर्ट – तेजेन्द्र