• सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के 180 मेधावी छात्र छात्राओ को चेयरमैन सोनौली ने किया सम्मानित

सोनौली महराजगंज । आदर्श नगर पंचायत सोनौली परिक्षेत्र के सभी करीब 180 मेधावी छात्र छात्राओं को जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। उनका सुधीर त्रिपाठी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र और शुभकामना संदेश पत्र देकर सम्मानित किया गया।


सुधीर त्रिपाठी स्मृत सम्मान समारोह के बतौर मुख्य अतिथि
नगर पंचायत सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी रही। जब कि मंच पर शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली, राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली, तथा सोनौली नगर पंचायत के 14 वार्डो के सभासद, व्यापारी नेता बबलू सिंह, रामानंद रौनियार मौजूद रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ गरीबों के मसीहा, विकास पुरुष स्वर्गीय सुधीर त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रख मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन से किया गया।
इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत सनौली प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे उनके भीतर आत्मविश्वास और भी बेहतर प्रदर्शन करने की भावना का संचार होता है।
परीक्षा में अव्वल आने वाले स्वेच्छा द्विवेदी, राम आशीष वर्मा 10 वी कक्षा, सना खातून, जुनैद अहमद 12वीं कक्षा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नवज्योति स्कालर एकेडमी सोनौली विधालय के प्रबंधक शिरीष पांडे, सुभाष चंद्र बोस जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रामप्रीत गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल चौबे, आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जुनैद अहमद, वेथल चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक फादर जोशुआ, ब्लम्सम स्कूल के प्रधानाचार्य सनी गुप्ता के साथ ही जायसवाल समाज सोनौली के अध्यक्ष संजीव जायसवाल, व्यापारी नेता प्रताप मद्धेशिया , उमेश राजभर, रेखा यादव, पारसनाथ शुक्ला, प्रेम लता, रुखसाना, मुस्कान, अलका मिश्रा,आशुतोष त्रिपाठी, पप्पू सिंह सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक पत्रकार समाजसेवी मौजूद रहे।