Crushing session started at DSM Sugar Mill…..

मीरगंज । डीएसएम शुगर मिल मीरगंज में विधि-विधान से पूजन किया गया 2021-2022 सत्र के लिए मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। पेराई सत्र का शुभारंभ मिल के सहायक उपाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा व जीएम केन इन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्रथम बुग्गी के किसान को शॉल औंढाकर व मिठाई देकर किया गया मिल 62 क्रय केंद्रों पर गन्ना की खरीद कर रही है।
मीरगंज की डीएसएम शुगर मिल में यूनिट हेड आशीष शर्मा ने हवन पूजन किया । यूनिट हेड ने बताया पेराई सत्र में मिल में 1 करोड़ कुंतल गन्ना की पेराई करने का लक्ष्य प्रबंधन ने निर्धारित किया है।पेराई क्षमता को 50 से बढ़ाकर 65 हजार प्रति दिन किया गया है। ताकि खेतो में खड़े गन्ना को जल्द क्रय कर पेराई की जा सके।मिल लक्ष्य को प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा किसान साफ और ताजा गन्ना की सप्लाई मिल करें। कार्यक्रम में जय गोपाल चावला, अरविन्द गंगवार, सरबजीत सैनी, संजय कुमार सिंह, ओमपाल सिंह,जीम केन ,पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदेश पाल सिंह,निरंजन रविद्र सिंह, हेमेन्द्र सिंह , प्रदीप त्यागी, देवेंद्र मलिक, अभिषेक त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहें

By Monika