कादरचौक l रफ़्तार पकड़ने लगी मेला ककोड़ा की तैयारियां गंगा की कटरी में आयोजित होने वाला मेला ककोड़ा का समय अब करीब आ गया है। कम समय में तैयारियों को पूरा करने में प्रशासन जी जान से जुट गया है और रफ्तार से कार्य कराया जा रहा है शनिवार को गंगा की कटरी में प्रशासन ने मेला ककोड़ा आयोजित कराने के लिए रफ़्तार से कार्य कराया है बदायूं मैनपुरी मार्ग पर से कटरी में उतरने के लिए तथा उससे आगे मेला ककोड़ा के मुख्य मार्ग पर जलभराव को खत्म करने कच्चे मार्ग को तैयार कराया जा रहा है इसके लिए प्रशासन ने पंप सेट से एक तरफ पानी की निकासी और दूसरी तरफ जेसीबी से रास्ता बनाने का कार्य कराया है घाट पर जमीन के समतलीकरण के कार्य कराया जा रहा है मजदूरों को बुलाकर काम पर लगा दिया है मेला ककोड़ा आयोजित कराने के लिए व्यवस्था है तेजी से चल गंगा में लगाने लगे डुबकियां मेला ककोड़ा आयोजित कराने के लिए प्रशासन और की तैयारियां जाते चल रही है वहीं तमाम ठेकेदार से लेकर कर्मचारी और मजदूर कार्य करने को रोजाना वहां पहुंच रहे हैं इस बीच उन्होंने गंगा में रनान शुरू कर दिया है आस्थ की डुबकी लगा रहे हैं रही है जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सत्यपाल सिंह के अलावा इंजीनियर और तमाम कर्मचारियों ने मैके पर जाकर कार्य को रफ़्तार दिलाई है। यहां गंगा घाट पर पहुंचने के लिए मार्ग को सबसे बेहतर तरीके से बनाया जा रहा है जिससे कि गंगा घाट को आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन उसमें न फंसे। गंगा घाट किनारे मेला नक्शा के अनुसार जमीन को चिन्हकरण करने के लिए लाल झंडी लगाकर जमीन को घेरा जा रहा है। ककोड़ा मेला की जगह के लिए ट्रैक्टर से एक तार करवाया जा रहा है सभी अधिकारी गण लगे हुए हैं मेले की लेबलिंग करवाने के लिए जिला अधिकारी के आदेश पर सभी अधिकारी ककोड़ा मेला की लेबलिंग करवा रहे हैं जिला पंचायत के सभी अधिकारी मेले में जल्दी से जल्दी जगह बना रहे हैं

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह