बदायूंl शनिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से कायस्थ समाज के वंशज श्री चित्रगुप्त भगवान की जयंती और यमद्वितीया लेखनी पूजन मधुबन कॉलोनी स्थित शिवमंदिर में देररात तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया lभगवान चित्रगुप्त की लेखनी पूजन के कार्यक्रम मैं मौजूद एबीकेएम के प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी ने सभी कायस्थ समाज के लोगों को अपनी ओर से कलम भेंट की और कहा की सारे धाम घूम आइए अंत में श्री चित्रगुप्त धाम जाना पड़ेगा वहां परमपिता भगवान श्री चित्रगुप्त कर्मों के लेखा-जोखा के आधार पर न्याय प्रदान करेंगेl राजनीति में हो रही उपेक्षा को लेकर बोले कि कायस्थ समाज की जनसंख्या 2 करोड़ है जो किसी की सत्ता बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती हैं कायस्थ समाज की उपेक्षा करना पार्टियों को महंगा पड़ेगाl पूर्व बार अध्यक्ष रोहिताश सक्सेना ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सभी का लेखा जोखा रखते हैं इसलिए मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि
हे ईश सब सुखी हों कोई न हो दुखारी, सब हो निरोग भगवन धन्य धान्य के भंडारी l
सब भद्रभाब देखें सन्मार्ग के पथिक हो,
दुखिया ना कोई होवे सृष्टि में प्राण धारीll
वैशाली फिल्म्स के डायरेक्टर अशोक सक्सेना ने कहां संगठन चाहे कितने भी हो लेकिन कायस्थ समाज के वंशज चित्रगुप्त भगवान सभी के आराध्य है और सभी को अपनी एकजुटता दिखानी चाहिएl
मीडिया प्रभारी एडवोकेट विकास बाबू आर्य ने कहा कि
ब्रह्मा जी की काया से हुआ कायस्थ का जन्म,
चित्रगुप्त का नाम मिला और कलम का मिला था कर्म l
कलम दवात की पूजन करें, जो करें चित्रगुप्त का ध्यान,
सारे क्षेत्र में अव्वल रहे, यही कायस्थ की पहचान ll
दीपक सक्सेना दीपू ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज के वंशज हैं और कलम का पूजन यम द्वितीय भैया दूज को हर परिवार को करनी चाहिए जिससे विद्या बुद्धि का विकास होता है
कार्यक्रम का समापन चित्रगुप्त भगवान की आरती के साथ हुआ जिसके बाद मिष्ठान वितरित किया गया कलम पूजन कार्यक्रम के मौके पर एबीकेएम के प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी, रोहिताश सक्सेना, अजय कुमार सक्सेना,विकास बाबू आर्य, दीपक सक्सेनादीपू ,डॉक्टर अवधेश, राजेश कुमार जौहरी, सुधीर सक्सेना, नवीन कुमार सक्सेना, रमेश चंद्र सक्सेना, विनोद सक्सेना, भावेश चंद्र सक्सेना,अनुराग सक्सेना, गौरव सक्सेना, संजय कुलश्रेष्ठ ,सुदेश सक्सेना, अमित सक्सेना, रमाकांत सक्सेना, रजनीश कुमार सक्सेना, तरुण सक्सेना, मुकेश कुमार सक्सेना, आदि लोग मौजूद रहेl