बरेली, जेएनएन :उत्तराखंड में हुई त्रासदी के बाद बरेली के लोगों ने जहां फोन पर अपनों से बात कर दिल की तसल्ली कर ली। वहीं इस त्रासदी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने आरपीएफ से सहयोग मांगा है। मुरादाबाद मंडल से जारी आदेश पर बरेली जंक्शन से 15 जवानों की सूची तैयार कर मंडल मुख्यालय भेजी गई है। मुख्यालय से आदेश मिलते ही इस टीम को तुरंत उत्तराखंड भेजा जाएगा। आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार शिशौदिया ने बताया कि हरिद्वार में कुंभ स्नान के लिए लोग पहुंच रहे हैं। चमोली में ग्लेशियर टूटने से गंगा में पानी बढ़ेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की विशेष टीमें हरिद्वार भेजी जानी है। बताया कि नौ जवानों के नाम की सूची पर फाइनल मुहर जबकि शेष को अतिरिक्त में रखा गया है।

*रामगंगा चौकी के पास बनी बाढ़ चौकी को किया अलर्ट*

गंगा की सहायक रामगंगा नदी के कटरी क्षेत्र, मीरगंज के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों में लोगों को सतर्क करने के लिए टीमों को रवाना किया गया। रामगंगा नदी के पास बनी बाढ़ चौकी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि चमोली में हुई त्रसदी का बरेली में असर कम ही होगा। सतर्कता के लिहाज से कदम उठाए जा रहे हैं। नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को समस्या से अवगत कराया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर चौबीस घंटे स्टाफ तैनात है। हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

By Monika