चमोली(रैणी गांव):-चमोली के तपोवन में कल कुदरत ने जो कहर बरपाया, उसकी गवाही आज यहां का चप्पा-चप्पा दे रहा है। एनटीपीसी प्रोजेक्ट साइट पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान पिछले 25 घंटे से ढाई किलो मीटर लंबी टनल में फसी 50 जिंदगियों को बचाने के लिए जूझ रहे हैं। अभी तक रेस्क्यू टीम टनल में 130 मीटर अंदर तक पहुंच गई है। आईटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि टनल साफ करने में कई दिक्कतें हैं ।मलबे में पानी मिला हुआ है, इसीलिए इसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार में एक ही मशीन अंदर जा सकती है यह भी एक बड़ी समस्या है। अभी तक 130 मीटर टनल ही साफ हो पाई है। इस पॉइंट से इस टनल के भीतर 150 मीटर पर एक गेट है। मलबा हटने के बाद यहां एक एक्सपर्ट टीम को पैदल भी भेजा जाएगा।

By Monika