ध्रुव देव गुप्ता ने मंच से मुख्यमंत्री महोदय से मरणो उपरांत शहीद पुलिस कर्मियों लिये केंद्र सरकार की तरह सुविधाएं देने की मांग रखी।

बदायूं – युवा मंच संगठन एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के तत्वावधान में एक दिया शहीदों के नाम विगत वर्षों की भांति इस बार भी पुलिस परेड ग्राउंड में काव्य संध्या कार्यक्रम रखा गया जिसमें युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम ने 2100 दीपकों जला कर शहीदों को याद किया गया । काव्य संध्या की अध्यक्षता हास्य ब्यंग्य  कवि शमशेर बहादुर आंचल ने की ।

मुख्यअतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ पी सिंह व वीशिष्ट अतिथि समाज सेवी विपिन अग्रवाल, विवेक खुराना एवं सीमा यादव जी रहे । काव्य संध्या का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया तथा लोकप्रिय कवि पवन शंखधार की सरस्वती वंदना से हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० ओ पी सिंह ने शहीद स्थल पर सभी के साथ 2100 दीपों को प्रज्वलित कर जवानों के लिए हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां पढीं और कहा इस तरह के कार्यक्रम बहुत आवश्य है इससे समाज को जागरूकता मिलती है जो कि आज के समय में जरूरत है युवाओं द्वारा आयोजित एक दिया शहीद के नाम इस कार्यक्रम से देश भक्ति का संदेश जाता है देश की सेवा तत्तपर भारतीय आर्मी और पुलिस विभाग के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित होती है ।

युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता मांग रखते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश पुलिस शहीदों के लिये मरणोपरांत वे सभी सुविधाये देनी चाहिये जिससे शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सुविधाओं से बंचित ना रहना पड़े उत्तर प्रदेश  पुलिसकर्मियों के शहीदों को सिर्फ शहीद और मृताआश्रित नौकरी के अलावा अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिये इस ओर मुख्यमंत्री महोदय को संगठन की ओर से पत्र लिखा जायेगा ।

तदोउपरान्त काव्य संध्या पर –

अध्यक्षता कर रहे हास्य ब्यंग्य के रचनाकार शमशेर बहादुर आंचल ने कहा कि –
अजब तमाशा है यह दुनिया , तमाशबीं हम जमाने वाले ।
 सफेद टोपी , कलफ की धोती, यही तमाशा दिखाने वाले।।

उस्ताद शायर जनाब सुरेंद्र नाज ने शेर पढे 
मिरी बस्ती हर बालक जो लक्ष्मन राम हो जाए ।
तो बुजुर्गों को बड़ा आराम हो जाए ।।

कवि भूराज सिंह राजलायर ने मुक्तक पढा – 
जो ह्दय में सत्य की सत्ता लिए चलते रहे 
वे महा दुर्भिक्ष में भी फूलते फलते रहे 
आस्था का घी था जिनमें बत्तियां विश्वास की
घोर तम की आंधियों में वे दिए जलते रहे ।

लोकप्रिय कवि पवन शंखधार ने मुक्तक पढ़ा – 
शूलियां चढ़ गए वे हमारे लिए
तोप से उड़ गए वे हमारे लिए
एक दूजे ने संसद में कुछ यूं कहा 
हम तुम्हारे लिए तुम समारे लिए

गजलकार शैलेन्द्र मिश्र देव ने कहा कि –
वीर शहीदों की गाथाएं सब को आज सुनाएं,
बच्चा बच्चा इस धरती का वीर सपूत बनाएं।

दातागंज से आए कवि सौरभ हिंदुस्तानी ने कहा कि 
रोशनी मिट गई जिन शहीदों के घर ।
उनको दीपक जला नमन हम करे ।।

कार्यक्रम के समापन सम्बोधन में कार्यक्रम विशिष्ट अथिति युवा मंच संगठन संरक्षक विपिन अग्रवाल एवं उ०प्र० शिक्षक संघ ज़िलाध्यक्ष ने सीमा यादव ने संयुक्त रूप कहा की एक दीपक शहीदों के नाम के कार्यक्रम से आज ऐसा प्रतीत हुआ कि ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता बहुत आवश्यकता ना कि ठुमके वाले कार्यक्रमों की देश वीर सपूतों के नाम 2100 दिप प्रज्वलन कर दिवंगत शहीदों को नमन किया गया है भगवान दिवंगत शहीदों की आत्माओं को शांति प्रदान करे ।

इस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये पुलिस लाईन आरआई संजय कुमार सिंह समाजसेवीका प्रतिभा चंदेल गौप्रेमी सचिन भारद्वाज एड० दिलीप गुप्ता एड० अनिरुद्ध सक्सेना वीरबाला सिंह कमलेश अमिता शर्मा कंचन सक्सेना अंकिता, सुनीता सुशील मौर्य दिलीप जोशी पुष्पेंद्र मिश्रा खिलाड़ी महिमा शंखधार विराज पाठक हामिद रसूल ज़ीतू यादव कुशाग्र मौर्य शंकर शाक्य आकाश सैनी कृष्णपाल शाक्य दिव्यांशु गुप्ता रमन पटेल राजा सिंह कमल मिश्रा आशीष मौर्य एवं सैकड़ो पुलिस के जवानों और पुलिस के अधिकारीयों दिया प्रज्वलित श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये l 

कार्यक्रम का संचालन भूराज सिंह राजलॉयर जी एवं पवन शंखधार जी ने किया।

भवदीय

ध्रुव देव गुप्ता
संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष
युवा मंच संगठन