ज्ञान का दीप जलाकर जीवन को करें प्रकाशित: संजीव
थाल सजाओं में ओजस्वी और दीप सजाओं में दृश्य व आरती सर्वश्रेष्ठ

उझानी l किड्स प्लेनट प्ले स्कूल में दीपावली की पूर्व संध्या पर थाल सजाओं प्रतियोगिता हुई। देवी देवताओं के रूप में सजे बजे आकर्षण का केंद्र रहे। श्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय संचालिका वंदना बब्बर ने कहा दीपावली आध्यात्मिक रूप से प्रकाश का महान पर्व है। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि ज्ञान का दीप जलाकर जीवन को प्रकाशित करें। खुशियां बांटें और पर्यावरण को सुगंधित रखें।
थाल सजाओ में ओजस्वी प्रथम, सार्थक द्वितीय और साक्षी तृतीय रहीं। दीप सजाओं में दृश्य और आरती प्रथम, राधिका द्वितीय और गर्वित तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर शिवानी, शुभी, रिषिता, पल्लवी, सोनम आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – निर्दोष शर्मा