एन-एस-एस के स्वयंसेवक ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों में जागरूकता फैलाई ।
सहसवान l डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली अभियान चलाया
डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में एन. एस .एस के स्वयंसेवकों ने “मतदाता जागरूकता रैली” निकाल कर लोगों में जागरूकता फैलाई। महाविद्यालय स्वीप कोऑर्डिनेटर कुमारी सना एवं हेल्प डेस्क दिव्यांश सक्सैना ने स्वयंसेवकों को बताया -“कि 18 वर्ष होने पर हम वोट डालने के अधिकारी होते हैं ।वोटर आईडी के द्वारा हमारा स्वयं का परिचय होता है। हमारी अपनी एक अलग पहचान बनती है। इसलिए आप सभी वोट बनवाएं और अपने पड़ोस के लोगों को भी वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें।
कु ऋतु सिंह व ज्ञानेंद्र कश्यप ने मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरणा स्वरुप स्लोगन बताये। वैभव तोमर ने फारमेट बताया कि किस तरह फार्म भरकर वोटर आईडी बनबायी जाती है।
महाविद्यालय स्टाफ में भूपेन्द्र, डॉ नीलोफर, कविता , तृप्ति, गुलनार जमील की सहभागिता रही। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर समस्त कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहेl
रिपोर्ट -सौरभ गुप्ता