बदायूँ l 01 नवम्वर। जिला गंगा समितिके निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र बदायूं व वन विभाग के तत्वावधान में ’’गंगा उत्सव का विधिवत शुभारम्भ’’ गंगा तट (कछला घाट) पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश सिंह राठौर, जिला युवा अधिकारी डा0 दिनेश यादव एवं प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी अशोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उमेश सिंह राठौर ने गंगा मशाल यात्रा की मशाल जिला युवा अधिकारी डा0 दिनेश यादव एवं प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी अशोक कुमार सिंह को सौंपकर गंगा को निर्मल बनाने के लिए अपेक्षा की।
उमेश सिंह राठौर ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय तथा युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेंदारी है कि हम जल को बचाकर जीवन को बचायें। इसके लिए हमें जल के बडे श्रोत गंगा को प्रदूषण से मुक्त कर निर्मल जल की अवधारणा प्रस्तुत करनी होगी। उन्होने कहा कि गाय हमारी माता है जिस प्रकार हम अपनी मां की सेवा करते हैं उसी प्रकार हमें गंगा की सेवा कर प्रदूषण से मुक्त बनाना होगा। इस आयोजन के लिए उन्होने नेहरू युवा केन्द्र एव बन विभाग की मुक्त कंठ से सराहना की।
जिला युवा अधिकारी डा0 दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम की अवधारणा प्रस्तुत करते हुये कहा कि जल शक्ति मंत्रालय एवं नेहरू युवा केन्द्र व वन विभाग के संयुक्त प्रयास से यह 03 दिवसीय गंगा उत्सव युवाओं जन सामान्य में जन जागरूकता प्रस्तुत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें नेहरू युवा केन्द्र 75 युवा 03 दिन तक प्रवास कर बृक्षारोपण, सांस्कृतिेक कार्यक्रम ,पेन्टिग प्रतियोगिता, गंगा आरती ,मशाल यात्रा तथा दीपोत्सव आदि कार्यक्रम कर गंगा को निर्मल बनाने का संदेेश प्रदान करेगें।
प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी अशोक कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि जिला गंगा समिति के निर्देशन मंे खेलकूद बृक्षारोपण, सांस्कृतिेक कार्यक्रम ,पेन्टिग प्रतियोगिता, गंगा आरती ,मशाल यात्रा तथा दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम समाज में गंगा के प्रति लोगो में प्रोत्साहन पैदा करेंगे, उन्होने कहा कि गंगा किनारे अधिक से अधिक बृक्षारोपण गंगा को निर्मल बनाने में सहायक होगा। इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से अनुज प्रताप सिंह डीपीओ, जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह उर्फ झन्डु भाईया, डा0 जितेन्द्र मिश्रा, अशोक तोमर जिला संयोजक गंगा समग्र, देवेन्द्र गंगवार जिला प्रशिक्षक, रविन्द्र पाल सिंह, राहुल यादव, रिकू यादव, अमरदीव राठौर, विक्रमपुरी ओमपाल सिंह आदि गणमान्य युवओं व वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अमरदीव राठौर एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों का आभार अनुत प्रताप सिहं ने किया।
रिपोर्ट- कुलदीप प्रजापति वजीरगंज