सहसवान । सहसवान थाना क्षेत्र के ग्राम सुजावली में सोमवार से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है, न्यू पवन पुत्र रामलीला कमेटी एवं यदुवंशी किसान मेला कमेटी का बृजेश यादव जी भावी विधायक
113 विधानसभा सहसवान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रामलीला मेला का शुभारम्भ वैदिक मंत्रों द्वारा विधि पूर्वक हवन-पूजन करके किया गया। इस दौरान आगामी विधायक श्री बृजेश यादव जी ने कहा-हम सभी लोगों को रामलीला में निभाए जाने वाले किरदारों से सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा रामलीला के माध्यम से हमे बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है।
रामलीला कमेटी अध्यक्ष हेतसिंह यादव ने कहा लोग नशे से दूर रहे और अपना वहान चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये। जिससे आप की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके रामलीला कमेटी उपाध्यक्ष शिव यादव पत्रकार ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर समाज में समन्वय बनाए रखने का संदेश देना चाहिएऔर रामलीला के इस मंचन को सही तरह से आगे बढाने का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर समस्त कमेटी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे व सपा कार्यकर्ता अरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी, रजनेश यादव, पवन यादव, सुरजीत यादव, मदन यादव जिला सचिव, लताफत हुसैन जिलासचिव, विजनेश यादव, शानू चौधरी, सोनू यादव, सर्वेश प्रधान, पप्पू यादव, वीरेन्द्र डीलर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता