सहसवान/बदायूं । सहसवान क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर गांड़ी निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दुर्ग पाल यादव, व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहतास यादव, एवं भाजपा नेता सुनील यादव, ने भाजपा का दामन छोड़कर सपा का दामन थाम लिया मंडल उपाध्यक्ष दुर्ग पाल सिंह ने बताया आखिर मुझे मजबूर होकर भाजपा को त्यागपत्र देकर सपा में जाना पड़ा आखिर ऐसी क्या वजह थी जो व्यक्ति सन 2016 से भाजपा के लिए लगन और मेहनत के साथ काम करता था उसके आगे आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जो आज सपा पूर्व डीसीबी चेयरमैन बृजेश यादव के समक्ष भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण करनी पड़ी वही दुर्ग पाल यादव ने बताया मैंने अपनी गांव की समस्याओं के बारे में सहसवान के नेताओं से लेकर जिले पर बैठे वरिष्ठ नेताओं तक को अवगत कराया
सहसवान के नेता भी लगे अपनी अपनी रोटियां सेकने में आखिर किसको सुनाएं अपनी समस्या जनता
लेकिन मेरी किसी नेता ने एक नहीं सुनी मैं जनता की समस्याओं को लेकर बार-बार वरिष्ठ नेताओं से लेकर सहसवान के हर नेता को अवगत कराता था लेकिन मेरी बातों को दरकिनार कर दिया जाता था जिससे मेरे ऊपर से व पार्टी के ऊपर से आम आदमी का विश्वास उठता जा रहा था भाजपा सरकार में कोई काम ना हो ना कहीं भाजपा को विधानसभा चुनाव में मुसीबत खड़ी ना कर दे वही सहसवान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आखिर जनता कहां जाए
आम जनता का सांसद नहीं उठाती फोन
जब से डॉक्टर संघमित्रा मोर्य जब से बदायूं जिले से लोकसभा का चुनाव जीत कर गई हैं जब से आज तक जनता का फोन रिसीव करना उन्होंने कोई उचित नहीं समझा है आखिर जनता अपनी समस्या को लेकर कहां जाए समय आने पर सांसद तक का नहीं उठता फोन जिससे जनता की उम्मीदे भाजपा सरकार से टूटती नजर आ रही है कहीं ऐसा ना हो जिसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को मुसीबत खड़ी ना कर दे!
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता