कुंवर गांव। कस्बा कुवरगांव में थाने के सामने दुकानदार का नौकर बताकर दिनदहाड़े किसान से दो हजार ठगे ।घटना शनिवार दोपहर की है जहां क्षेत्र के गांव गंज निवासी किसान ओमकार पुत्र हरदयाल सिंह कस्बे में थाने के सामने जब बब्लू की दुकान पर डीएपी खाद लेने पहुंचे तो वहां मोटरसाइकिल रोकते ही एक युवक आया जिसने अपना नाम पप्पू बताया और अपने आप को दुकानदार का नौकर बताते हुए उसने किसान से कहा कि आपको कितने कट्टे खाद चाहिए । जहां किसान ने कहा कि उसको दो कट्टा डीएपी की जरुरत है । जहां उस युवक ने किसान से दो हजार ले लिए और वाकी पैसे बाद देने के लिए कहा और युवक थाने के सामने गली में कुछ दूर तक गया और बापस आकर किसान की मोटरसाइकिल पर यह बात कहकर बैठ गया कि खाद उसकी दुकान में है वह वहां से खाद निकलवाकर देगा और वह पासी मोहल्ले में किसान को ले गया जहां उसने किसान को गली में खड़ा कर दिया और डीएपी के कट्टे दुकान से निकालने की बात कहकर चकमा देकर गायब हो गया ।जब काफी देर तक युवक बापस नहीं आया तो किसान ने उसको इधर उधर ढूड़ा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला । जिसके बाद किसान ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया । जहां किसान ने रविवार को भी थाने के सामने दुकानों पर लगे कैमरों को भी दिखवाया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला ।कस्बा में ठगई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले दिनों भी दो दुकानदारों से एक शातिर ने थाने का सिपाही बताकर सात हजार ठग लिए थे और रफूचक्कर हो गया था मामले की तहरीर दुकानदार ने थाने में दी थी जिसका भी खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई ।अब शातिर ठग थाने के सामने ही बेखौफ होकर लोगों को अपना शिकार बनाने लगे हैं
इस संबंध में थाना प्रभारी रविकरन सिंह का कहना कि ऐसा मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है । और पिछले मामला में तहरीर आई थी जिसमें जांच चल रही है ।
रिपोर्टर – तेजेन्द्र