नौतनवां महराजगंज:: नौतनवा थाना क्षेत्र के नवीन मंडी समिति में दुकानदार व पल्लेदार के बीच हुए विवाद में शनिवार को पुलिस ने पांच नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दी है। मारपीट की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है, जिसको खंगाल पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है।

परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेईया टोला डगरपुरवा निवासी पल्लेदार अनिल यादव ने थाना में दिए तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार सुबह मंडी परिसर में टमाटर की गाड़ी आई थी। वह एक कैरेट लेकर रमजान की दुकान पर पहुंचाने जा रहे थे, तभी गुड्डू नामक एक दुकानदार को ठोकर लग गई, जिससे विवाद होने लगा। दुकानदारों ने मिलकर उनको पीट दिया। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ थाना में तहरीर दी। वह अभी थाना से नवीन मंडी दुकान पर पहुंचे थे कि आधा घंटे बाद आटो में भरकर तीन दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे व राड से लैस दुकान पर पहुंचकर उन पर हमला कर दिया। बचाव में आए चार पल्लेदार रमेश, धर्मेंद्र, मथुरा व सुनील भी घायल हो गए। पुलिस ने इलाज के लिए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अनिल यादव की तहरीर पर गुड्डू, सहत, रमजान, इमरान, हिरन व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, गोलबंद होकर हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। आइपीसी व सात सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।