बदायूं। अभी जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर तहसीलदार महोदय, सीओ महोदय, ए०एम०ए महोदय , थानाध्यक्ष महोदय उझानी के साथ युवा मंच संगठन के संरक्षक सन्दीप राठौर महोदय, अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, आलोक राठौर, अभिनव राठौर आदि ने ककोडे मेले लगने के लिये भूमि का निरीक्षण कई किलो मीटर जमीन पैदल घूम कर किया ।


इस मौके पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं अभिनव राठौर ने कहा कि सुबह जिलाधिकारी महोदया से ककोडे मेले को लेकर पुनः निरीक्षण करने की लिये तहसीलदार महोदय को कुर्मी समाज और युवा मंच संगठन की टीम के साथ मेले की जगह चयनित करने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी उसी क्रम देर शाम तहसीलदार महोदय, सीओ महोदय, एम एम ए महोदय, थाना कादरचौक एसएचओ महोदय लेखपाल, इत्यादि प्रशासन के लोगो के द्वारा जमीनी स्तर पर ककोड़ें मेले को लगाये जाने के लिये भूमि को चयनित करने का निरीक्षण बहुत ही बारीकी से स्थानीय लोगो साथ किया और कई किलो मीटर भूमि चयन की प्रक्रिया में पैदल निरीक्षण किया गया जिसमे यह ज्ञात हुआ कि मेला लगने के लिये काफिहद तक भूमि सही है और गंगा तक जाने के लिये रास्ता भी बन सकता है बीच बीच कुछ जगहों पर गड्ढे है जिन्हें भरा जाये तो रास्ते बनेगा ।

युवा मंच संगठन के संरक्षक संदीप राठौर ने कहा कि मेला ककोडे लागे जाने के लिये वर्तमान में पर्याप्त सही स्थिति में भूमि है अधिकारियों का निरीक्षण इस बार गहनता से किया गया यथास्थिति से सही जगह का निरिक्षण इस बार हो सका है अधिकारियों को पैदल गंगा किनारे तक ले जाकर स्थिति से अवगत कराया गया है पर्याप्त सही उचित स्थान के वारे प्रशासन को कुर्मी समाज युवा मंच एवं स्थानीय लोगो द्वारा सही स्थिति मालूम हुई अब मेला लगना चाहिये छोटा लगे या बड़ा लगना चाहिये आस्था पर प्रशासन प्रश्न चिन्ह ना लगाये ।
इस मौके पर सुमित शर्मा, अंकित सिंह, सूर्यांश पटेल देव कुमार कई ग्रामो के प्रधान स्थानीय मल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे ।