पिछले कई दिनों से कई संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन पत्राचार मौखिक रूप से मेला ककोड़ा लगवाने हेतु अवगत कराया था। इस मेले का आयोजन सदियों से होता चला आ रहा है। इस मेले में क्षेत्र के समस्त समस्त कुर्मी समाज तथा अन्य अन्य समाज के लोग लोग आते हैं। वहीं समीपस्थ समस्त जनपदों से लोग इस मेले में आते हैं और मेले की शोभा बढ़ाते हैं। इस मेले में अत्यधिक भीड़ होने के कारण इसे मिनी कुंभ का दर्जा भी प्राप्त है। जहां क्षेत्र व बाहर से आए लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। इस बार मेले को जिला पंचायत प्रशासन लगाने में आनाकानी कार रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। मेला लगाने हेतु कम समय होने का बहाना बनाया जा रहा है। किंतु अभी काफी समय है प्रशासन चाहे तो मेले को आसानी से लगाया जा सकता है।

रिपोर्टर- निर्दोष शर्मा