सोनौली महराजगंज::दिवाली व छठ पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने शुक्रवार को सीमा का निरीक्षण कर सरहद की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। सुरक्षा एजेंसियों को चौकस रहने के निर्देश दिए। पगडंडियों पर गश्त बढ़ाने और जांच को तेज करने को कहा। सीसीटीवी कैमरों से सीमाई गतिविधियों की मानिटरिंग करते रहने को कहा। शुक्रवार की दोपहर एसपी ने भारत-नेपाल सीमा का औचक निरीक्षण किया। एसएसबी के अधिकारियों, स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर सीमा सुरक्षा व तस्करी रोकने के लिए आपसी समन्वय पर बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिवाली एवं छठ पर्व को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। पर्यटको को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जाम की समस्या न हो और इसके लिए व्यापारियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एसएसबी सहायक सेनानायक संजय प्रसाद, कोतवाल शशांक शेखर राय, चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।