As the festivals are approaching, the team of Food Department started routine checking at sweet shops and godowns.

एटा : दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही फ़ूड बिभाग की टीम ने एटा जिले में मिठाई की दुकानों और मिठाई बन रहे गोदामों पर रूटीन चेकिंग शुरू की है
मिठाई की कई दुकानों से दूध से बनी मिठाइयों और खादय सामग्री के सैम्पल लिए गए। सुदीप मिष्ठान भंडार की दुकान और गोदाम पर फ़ूड बिभाग को कोई अनियमितायेँ नहीं मिली ,फ़ूड अधिकारी ने बताया कि दीपावली त्यौहार के चलते विभिन्न दुकानों पर सैम्पल लिए जा रहे है,जोकि लखनऊ लेबोरेट्री भेजे जायेंगें , 3 दिन पूर्व में भी जिले की 51 दुकानों से सैम्पल लिए गए थे जिसमें गंगा स्वीट्स सहित 15 दुकानदारों के सैम्पल फेल हुए थे। वही जाँच में सुदीप मिष्ठान भण्डार की मिठाई का सैम्पल पास हुआ।
साथ ही DSO राजीव कुमार ने बताया कि मिठाई गोदाम में कॉमर्सियल सिलेंडर इस्तेमाल होते हुए मिले है और गोदाम में कोई घरेलू सिलेंडर नहीं मिले।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini