Bareilly: Due to the rising price of petrol, the student made the amazing cycle an e-cycle
मीरगंज के राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्रा ने किया कमाल ,साईकल मे मोटर और बैटरी लगाकर साईकल को ई साईकल दिया यह साइकिल 50 किलोमीटर की रफतार से चलती है बता दे छात्र का नाम अरुण है ,अरुण मीरगंज तहसील के ग्राम परचवा का रहने वाला एक गरीब परिवार से है ,वो रोज अपने गांव से 12 किलोमीटर साईकल चलाकर राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज आता है ,,आज जब हमने उससे बात की तो उसने हमको बताया कि उसके बड़े भाई के पास एक बाइक है जो बढ़ते पेट्रोल की कीमत को लेकर घर में खड़ी रहती है ,फिर उसके बड़े भाई और उसने सोचा क्यों न वो अपनी साइकिल को बैटरी से चलाए जिससे पेट्रोल का खर्चा भी नही होगा और वो अपने स्कूल रोज आराम से पहुंच भी जाएगा ,जिसके बाद अरुण और उसके भाई ने मिलकर केवल दस दिन के अंदर साइकिल मे मोटर और बैटरी की फिटिंग करके उसमें लाइट लगाकर कड़ी मेहनत करने के बाद वो सफल हो गया, उसने बताया कि अब उसके घर पर दूर दूर से लोग आ रहे है कि उनकी साइकिल को भी ई साइकिल बना दे ,अरुण ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल प्रमोद गंगवार ने उसको 100 रुपये का इनाम देकर उसका हौसला अफजाई की ,अरुण ने बताया कि वो ऐसे ही जनता की सेवा करने के लिए और भी साईकल की ई साईकल बनाएगा जिससे गरीब बुजुर्ग लोगो को इसका फायदा मिल सके ।
मीरगंज से नंदकिशोर की रिपोर्ट