नौतनवां महराजगंज :: भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राना की अगुवाई में नौतनवा कस्बे से दर्जनों की संख्या में गोरखा समुदाय की लोग महाराजगंज जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे लिखा है ।
देश आजाद ना होने से पहले हम गोरखा समुदाय महाराजगंज में निवास करते आ रहे हैं । परंतु हम गोरखा समुदाय को जनपद महाराजगंज में अभी तक जनगणना में शामिल नहीं किया गया ।
क्योंकि सन 2011 की जनगणना में गोरखा समुदाय को पूरा उत्तर प्रदेश में सुनने दर्शाया गया । जबकि जनपद महाराजगंज में हम गोरखा समुदाय की जनसंख्या लगभग 30,000 के आसपास है । अब 10 साल बाद 2021 में फिर से जनगणना की प्रक्रिया शुरू हो रहा है । और इस वर्ष 2021 में हम गोरखा समुदाय को जनगणना में शामिल किया जाए । अन्यथा हम गोरखा समुदाय को 10 साल बाद फिर 2031 साल का इंतजार करना पड़ेगा ।
इस मौके पर गोरखा समाज के नौतनवां नगर अध्यक्ष उत्तम थापा, सुनील क्षेत्रीय, कृष्णा राना ,छोटे लाल थापा, राजन क्षेत्री,उमाशंकर थापा , देवसिंह थापा,हेम बहादुर गुरूंग सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।