सोनौली महराजगंज :: प्रदेश के सभी 17 नगर निगम तथा 200 नगर पालिकाओं में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 28 अक्टूबर से 4 नवम्बर के बीच दीपोत्सव मेले का आयोजन होने जा रहा हैं जिसकी कड़ी में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने नगर के नौतनवा इन्टरकालेज प्रांगड़ को मेले के लिए चयन किया हैं जसके तहत पालिका अध्यक्ष ने आज पालिका कर्मियों के साथ एक बैठक कर सभी को जिम्मेदारी सौंपा कर मेले को सकुशल संम्पन्न कराने का आदेश निर्गत किया।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आदेश तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में नौतनवा इंटर कालेज में दीपोत्सव मेले का आयोजन होने जा रहा हैं मेले में लगने वाले सभी स्टाल जैसे फल -फूल, मिट्टी के खिलौने,बर्तन,गुब्बारे, खाने- पीने,जागरूकता स्टाल, बच्चो के खेलकूद से सम्बंधित स्टाल,रंगारंग कार्यक्रम के अलावा मनोरंजन के सनसाधन की व्यवस्था रहेगी।

अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि कालेज में लगने वाले दीपोत्सव मेले में शाशन की जनहितकारी योजनाओं के स्टाल के अलावा बच्चो व बड़ो सभी के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है,आप सभी से अपील हैं कि कालेज में लगने वाले मेले में पहुचकर मेले का लुत्फ उठाये।

इस अवसर पर शाहनवाज खान,प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह,संतोष श्रीवा0,बिंदयाचल सिंह,रविकांत वर्मा, अमित कुमार,देरोक, अभिजीत कुमार,संजय मौर्या, अशोक कुमार,किसमती देवी, राजेश व्वायड, प्रमोद पाठक,दिलीप कुमार,जमाल अहमद,ईश्वर जायसवाल,अशलान खान आदि लोग उपस्थित रहे।