बिसौली। यह मेला 28 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक लगेगा। प्रदेश सरकार के आदेश पर पहली बार शुरू हो रहे इस आयोजन को लेकर एसडीएम ने एक बैठक का आयोजन किया।

एसडीएम नेेे पालिका प्रशासन से आयोजन की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देेश दिए।

आयोजन को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा ने कहा कि शासन के जारी आदेश के मुताबिक, पटरी दुकानदारों संग अन्य दुकानदारों की दुकानें भी होंगी।फूड स्टॉल, मनोरंजन के लिए झूले, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मंच होगा। साथ ही पार्किंग का भी बेहतर इंतजाम किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि मेले का मकसद पटरी दुुकानदारों को आय बढ़ाने के लिए उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उनमें मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली के अलावा स्थानीय लोक गायन, कला व कौशल के प्रदर्शन का कार्यक्रम भी होगा।मेले में स्वच्छता सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। बैठक मंेे ईओ नवनीत कुमार, डा0 नरेन्द्र सिंह, डा0 फिरासत हुसैन, एसआई बाहिद खां आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
रिपोर्ट- कुलदीप प्रजापति