बिसौली। डीएपी की मारामारी से किसानों को गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा ने मंडी परिसर स्थित इफको सेवा केन्द्र पहुंचकर खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया।
एसडीएम नेे केन्द्र प्रभारी के साथ साथ एसएसआई प्रदीप कुमार विश्नोई के भी पेंच कसे।
डीएपी की किल्लत किसानोें को जी का जंजाल बन गई है। बीते कई दिनों से इफको सेवा केन्द्र पर डीएपी को लेेकर मारामारी मची है।
किसान अधिकारी व कर्मचारियोेें पर गंभीर आरोेप लगा रहेेेे हैं। कई विकलांग लाईनों मेें धक्केे खाते नजर आए। एक विकलांग ने तो पुलिस वालों पर पिटाई का भी आरोप लगाया था।
मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा आज अचानक मंडी समिति जा धमके। उन्होंने लाईन में खड़े किसानों से बात की। साथ ही एसडीएम ने किसानों को डीएपी की किल्लत न होेनेे देने का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद उपजिलाधिकारी श्री वर्मा ने केेेन्द्र प्रभारी कोे नियमबद्ध तरीकेे से खाद वितरण करने के आदेेेश दिए।
एसडीएम नेे दिव्यांगांे कोे पहले वितरण किए जाने केे भी निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौैैजूद एसएसआई प्रदीप कुमार विश्नोई को व्यवस्था बनाए रखने में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।
रिपोर्ट- कुलदीप प्रजापति