कुंवर गांव । ब्लॉक सालारपुर क्षेत्र के गांवो में शिक्षकों द्वारा छात्रों को 25 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है जहां असिर्स बरखिन , यूसुफनगर , टिटौली के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पीटीआई विपिन पटेल द्रारा बताया जा रहा है कि समाज में आज भी कुछ गलत मानसिकता के लोग भी रहते हैं जोकि वो छात्राओं को विद्यालय बस स्टैंड बाजार या सुनसान जगहों पर उनसे छेड़ छाड़ या गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं और उन्हें डराते धमकाते हैं।जिससे छात्राएं अपने आपको कमजोर महसूश करती हैं और घर से बाहर निकलने में झिझकतीं हैं।इसी को देखते हुए सरकार ने छात्रओं को विशेष रूप से उन्हें ताइक्वांडो/ जूडो कराटे की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है जोकि अब जिले में जूनियर स्कूलों में खेल शिक्षको द्वारा छात्राओं को 25 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है। जहां मंगलवार को पीटीआई विपिन पटेल ने यूसुफ नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाए । Post Views: 281 Post navigation सहसवान शराबी के आतंक से सहमी पूरी कॉलोनी जिले में गन्ना खरीद की तैयारियां शुरू, गन्ना क्रय केंद्रों पर काम शुरू