सफल हुए बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

सहसवान नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्थित नवादा स्कूल में आज भैया- बहनों गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष रंजीत कौशिक को निर्णायक कमेटी में रखा गया प्रतियोगिता में समस्त स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें बच्चे अपने स्कूली ड्रेस में प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें विशेष रूप से बच्चों के यूनिफॉर्म साफ-सुथरी एवं बच्चे प्रतिदिन नहा कर आते हैं या नहीं, नाखून कटे हुए है या बड़े हुए है आदि बिंदुओं पर बच्चों को देखा गया जिसमें 9 बच्चों को भैया- बहनों प्रतियोगिता में स्थान मिला जिसमें प्रथम स्थान आदर्श कक्षा 5, एवं सैकी कक्षा 4 प्रथम, अनुराग कक्षा 4 का द्वितीय स्थान एवं कक्षा 5 की आरती को द्वितीय स्थान एवं कक्षा 2 के विकास को तृतीय स्थान इसी क्रम में वर्तिका कक्षा 6 को प्रथम स्थान एवं मोनिका को द्वितीय,नेहा, पुष्पा को तृतीय स्थान मिला निर्णायक मंडल ने बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें टिप्स दिए की प्रत्येक दिन नहाना धोना चाहिए माता पिता का आशीर्वाद लेना, गुरु द्वारा दी गई शिक्षा का ग्रहण करते हुए अच्छे मार्गदर्शन पर चलना चाहिए बड़ों का सम्मान करना विशेष महत्व रखता है इस मौके पर रंजीत कौशिक एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्मृति चिन्ह दिए इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा