कई लोग झोलाछाप डॉक्टरों का ले रहे सहारा

कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव ।जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा डेंगू शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मचा हाहाकार ।कस्बा कुंवर गांव में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं जहां दर्जनों लोग बुखार की चपेट में हैं जो झोलाछाप डाक्टरों व अस्पतालों में इलाज करा रहें हैं । लेकिन स्वास्थ विभाग लापरवाही बरत रहा है कस्बे में मेन

चौराहे पर बस स्टेंड के पास गंदगी के अंबार लगे हुए हैं नालियां चोक हैं बजबजा रहीं मच्छर पनप रहे हैं । दुकानदारों को दुकानें खोलने में दिक्कत हो रही है जिनके आगे गंदा पानी भरे होने के कारण बदबू आ रही है । लेकिन इसकी तरफ नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी आंखें मूंदे बैठे है ।जहां सफाई व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है । कस्बे के वार्ड नंबर 1 निवासी ज्योति पत्नी अरविंद को पिछले पांच दिनों से लगातार बुखार आ रहा है जिन्हें डेंगू की पुष्टि हुई है वह बरेली के सिद्धीविनायक अस्पताल में भर्ती हैं , माधुरी पुत्री शेर सिंह को भी कई दिनों से बुखार आ रहा है जो घर पर ही इलाज ले रही हैं , बल्लू पुत्र शेर सिंह उम्र 17 वर्ष को भी डेंगू बुखार है । वहीं वार्ड नंबर 2 निवासी विक्की पुत्र नत्थू लाल को कई दिनों से बुखार आ रहा है जहां उसके परिवार वाले शनिवार को

मेडीकल कॉलेज बदायूं लेकर गए थे जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे सैफई रैफर कर दिया । नगरवासियों का कहना है कि नगर चैयरमेन में अभी तक नगर में फागिंग व दवाई का छिड़काव नहीं कराया है सभी तरफ गंदगी फैली हुई है मच्छर पनप रहे हैं । जिससे लोग बीमार हो रहे हैं । में

इस संबंध में नगर ईओ रविचंद्र का कहना है कि अगर कहीं गंदगी फैली हुई है तो कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराई जाएगी निकट त्योहारों को देखते हुए कर्मचारियों के साफ सफाई के आदेश दिए हैं साफ सफाई में कोताही लापरवाही नहीं बरती जाएगी ।