डॉ शैलेश पाठक ने बाढ़ पीड़ित ग्राम डांडी,करनपुर,तलिमगंज, चापरकौरा, खरसाई, कूडरा समेत दो दर्जन ग्रामों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने प्रशासन से अपील है की बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री एवं फसल मुआवजा के सर्वे में जो शिथिलता बरती जा रही है वह ठीक नहीं है आज भी कई स्थानों पर तहसील प्रशासन से कोई नहीं पहुंचा है।
किसानों के पशु चारे व इलाज के अभाव में दम तोड रहे हैं उन्होंने तत्काल पशुचिकि्साधिकारी से डॉक्टर की टीम बाढ़ पीड़ित इलाकों में भेजने की मांग की। पाठक ने कहा किसान भयंकर त्रासदी से गुजर रहा है उसकी फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है एवं जानवर जो उसकी आर्थिक स्तंभ का दूसरा हिस्सा है भी बर्बाद होने के कगार पर कई किसानों के जानवर दम तोड़ चुके हैं एवं इलाज के व चारे के अभाव में दम तोड़ने की स्थिति में हैं। डॉ पाठक ने कहा आज भी कई ग्रामों से यह शिकायत मिली कि तहसील प्रशासन से कोई व्यक्ति गांव नहीं पहुंचा उन्होंने कहा कि बिना किसी दलगत भावना के इस समय एक दूसरे का सहयोग करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। डॉ पाठक ने कहा कि वह गांव गांव जाकर लोगों से बातचीत करके सूची बना रहा है जहां-जहां प्रशासन की टीम नहीं पहुंची है वहां प्रशासन को अवगत कराया जाएगा एवं यथासंभव मदद ना मिलने पर शांतिपूर्वक प्रशासनिक अमले से बात की जाएगी। उन्होंने सभी वॉलिंटियर्स साथियों से निवेदन किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों की हर स्तर से मदद करने में लग जाएं।