सोनौली महराजगंज: सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो को नेपाल में प्रतिदिन आना जाना होता है। लेकिन सीमा खुले करीब एक माह हो गया। भैरहवा तक भारतीय चार और दो पहिया के लिए नि:शुल्क सुविधा पास की सेवा भैरहवा भन्सार कार्यालय द्वारा अभी शुरू नही किया गया।

जिसको लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कार्य समिति सदस्य जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में भैरहवा भन्सार कार्यालय चीफ से मिलकर पूर्व की भांति भैरहवा तक भारतीय कार और सुविधा देने की मांग किया। जिसका उन्होंने संज्ञान लेते हुए रविवार दोपहर करीब तीन बजे से भारतीय कार और बाइक का भैरहवा तक नि:शुल्क सुविधा पास बनाना शुरू कर दिया है।


इस दौरान जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि नेपाल कस्टम चीफ ज्ञानेंद्र राज ढकाल से मिलकर भारतीय वाहनों के सुविधा देने का आग्रह किया गया है। सुविधा नही मिलने से नौतनवा सोनौली सहित सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो को काफी असुविधा हो रही है। जबकि नेपाली वाहनों को भारत सरकार ने नौतनवा तक छूट दे रखी है। 


इस मौके पर प्रेम जायसवाल,संजीव जायसवाल,उमाशंकर पांडेय,देवेंद्र सिंह रौठार, रवि वर्मा,धर्मेंद्र कुमार,प्रेम सिंह,अमरजीत वर्मा, राजकुमार,मनोज जायसवाल,नन्हे साहानी,बैजनाथ वर्मा,सुनील गुप्ता,सहित कई लोग मौजूद रहे।


इस सम्बंध में भैरहवा भन्सार सुचना अधिकारी तीर्थ राज पासवान ने बताया कि ऑनलाइन फिटिंग की प्रकिया शुरू हो गयी है। रविवार की दोपहर बाद भारतीय वाहनों को भैरहवा तक जाने के लिए सुविधा दिया गया।