हल्का लेखपाल की भी है भूमिका संदिग्ध
मुख्यमंत्री से रजिस्ट्री भेजकर लगाई न्याय की गुहार
सहसवान ग्राम दियोहरा शेखपुर परगना तहसील सहसवान के ग्रामीण अनेक सिंह दलित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रजिस्ट्री की पत्र भेजकर अवगत कराया है कि ग्राम का ही एक दबंग भू माफिया लगातार सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करा रहा है दबंग भू माफिया के खिलाफ सहसवान से लेकर बदायूं जनपद के उच्च अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिए लेकिन हल्का लेखपाल द्वारा दबंग भू माफियाओं को संरक्षण दे रखा है इसी के चलते भू माफिया लगातार अवैध निर्माण को करते जा रहे हैं पत्र में लिखा है कि सहसवान मैं होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में भी कई बार शिकायतें दी थी लेकिन आईजीआरएस पर मात्र खानापूर्ति करते हुए रिपोर्ट लगा दी गई है जिससे दलित समाज काफी भयभीत है उसका कहना है कि दलित होने का नाजायज फायदा दबंग भूमाफिया उठा रहे हैं जिसका सहयोग प्रशासन के लोग भी कर रहे हैं भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ऐसे दबंग माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रहे हैं तो ऐसे ही मामले जिला बदायूं के क्षेत्रों में लगातार देखने को मिल रहे हैं जिन पर कोई कार्यवाही ना होना सरकार को चुनौती साबित हो रहे हैं आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है ऐसे भू माफियाओं को जोकि शासन से लेकर प्रशासन तक का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।