कादरचौक। क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतपुर पुख्ता ,मजरा गंगवार, पचौरी नगला , ललसी नगला पांडे नगला गन आई कौवा नगला खोर बारा आदि गंगा के निकटवर्ती गांव लगभग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं l जल स्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिससे किसानों की खड़ी फसलें डूब रही हैं गांव में पानी तेजी से बढ़ रहा है भद भदरौल के निकट सोत नदी पुल के पास जल आने की संभावना है वहां के भी लोग अब डरे हुए हैं वह अपनी उपजाऊ फसल धान को जल्दी काट रहे हैं जिससे पेयजल का लेवल बढ़ रहा है उसी स्तर से लगता है कि एक-दो दिन में पानी वहां पर आ जाना चाहिए क्योंकि जलस्तर बहुत ही पास में आ चुका है उप जिला अधिकारी महोदय को फोन द्वारा सूचित किया गया तो उन्होंने बताया वहां पर उप जिला अधिकारी को भेजा गया है बकाया जांच के लिए और भी लोगों को भेजा जा रहा है तथा अन्य अधिकारियों ने इन गांव का दौरा किया तथा ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को बचाव के निर्देश दिए तथा उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को पल-पल की सूचना निकटवर्ती चौकी भद्रोल तथा स्वयं के नंबर पर जानकारी देने के लिए कहा इस अवसर पर जैतपुर पुख्ता ग्राम प्रधान रामवीर तथा मजरा गंगवार ग्राम प्रधान पति रामनरेश व ग्रामीण मौजूद रहे l अवगत करा दें पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते हरिद्वार से 300000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बदायूं में गंगा का जलस्तर 31 सेंटीमीटर से ज्यादा बढ़ गया है l कछला में मीटर गेज 162 .69 मीटर से ज्यादा पहुंच गया है l जिसके चलते गंगा के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ आ चुकी है तथा खेत व घर जलमग्न है l पहले से ही किसान कर्ज में डूबा हुआ था अब और ज्यादा परेशान है अब कैसे क्या करेगा वह सरसों की फसल बुवाई वह भी बाढ़ की वजह से मारी गई और धान एवं बाजरा की खड़ी फसल में अचानक बाढ़ का पानी आ गया