1300 rupees were given for 1200 fertilizers, even after that the shopkeeper gave fake fertilizers

एटा जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं जहां अन्नदाता को बेची जा रही है नकली डीएपी खाद, एसडीएम के निर्देश पर नकली खाद बेचने वाले दुकानदारों के सैंपल्स लिए गए हैं किसान ने नदराला के अतीकुल नाम के दुकानदार से यह सैंपल को खरीदा था जहां बता दे आपको 1200 की खाद के लिये 1300 रुपये दिए जिसके बाद भी दुकानदार ने नकली खाद की बोरी दे दी l पीड़ित किसान ने एसडीएम अलीगंज मानवेंद्र सिंह के दरबार में नकली खाद की शिकायत की थी l एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने तत्काल मामले की गंभीरता को लेते हुए जांच के आदेश देते हुए एडीओ कृषि विभाग राकेशपाल सिंह को जाँच के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए औंर खाद का सैंपल लिया जाए, दुकानदार के यहां स्टॉक की भी पूरी जानकारी ली जाए। स्टॉक में अगर खाद नकली पाए जाए तो दुकानदार के खिलाफ तत्काल कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आर.बी.,द्विवेदी एटा

By Monika