CHC team distributed medicines in the presence of DM, SSP
मीरगंज बरेली : तहसील के बहगुल नदी तट पर बसे पिपरिया गाँव में पहुँच कर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया और तहसील प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिये ।इस मौके पर सी एच सी मीरगंज की टीम ने बाढ से संक्रमण के बचाव के लिये ग्रामीणो को दवाएँ बांटी।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील इलाके में नदियों में बड़े जल स्तर से पेदा बाढ की स्थिती का भौतिक जायजा लेने जिला मुख्यालय से चलकर आये जिलाधिकारी नितीश कुमार और एस एस पी रोहित सिंह सहजवाण ने तहसील के गाँव पिपरिया में बाढ के पानी का जायजा लेने पहुंच गए जहाँ पर एस डी एम कमलेश कुमार,तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राय ने उनकी अगवानी की दोनों अधिकारियों ने एक घन्टा गाँव में रूक कर स्थिती का जायजा लिया और तहसील इलाके मे एस डी एम को आपदा से हुए नुक्सान का शीघ्र आंकलन कर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये और ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनके साथ है और हर सम्भव मदद को तेयार है उन्होने नदियों में जलस्तर घटने पर कटान रोकने के बारे में भी चर्चा की इस मौके पर मीरगंज सी एच सी की स्वास्थ टीम ने डा अनिल कुमार के साथ ग्रामीणो को संक्रमण से बचने के लिए दवाओं का वितरण किया ।