बदायूं । समग्र विकास संस्थान बदायूँ के विकास खण्ड उझानी के ग्राम बहेड़ी में श्रम विभाग के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें श्रम विभाग से जीशान अन्सारी नई सवेरा से बताया कि पंजीकृत मजदूरों को मातृत एवं बालिका शिक्षा सहयता योजना के तहत दो बच्चे होने पर ही योजना का लाभ मिलेगा वेटा होने पर बीस हजार रुपये मिलेंगे और बेटी होने पे पच्चीस हजार रुपये मिलेंगे और बताया कि पंजीकृत मजदूरों के बेटा या बेटी ने कक्षा 9,10,11,12 पास किया है तो संत रविदास शिक्षा सहयता योजना के तहत साईकिल मिलेगी पढ़ाई करने के लिए और बताया कि मजदूरों के बेटी के शादी के लिए पचपन हजार रुपये मिलेंगे विबाह अनुदान योजना के तहत बाद में बताया कि मजदूरों को चिकित्सा योजना के तहत दो लाख रुपये इलाज कराने को दिए जायेंगे बाद में संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने बताया कि सभी मजदूरों को ई श्रम कार्ड बन बाना बहुत ही अनिवार्य है और विधिवत रूप से जानकारी दी और बताया कि मजदूरों का दस साल पुराना रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो साठ वर्ष के बाद पेंशन भी मिलेंगे बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा श्रम विभाग से जीशान अंसारी उमराय सिंह संस्था कोऑर्डिनेटर साक्षी शर्मा कुसुम। माहेश्वरी संस्था अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा गयादीन शर्मा और 40 मजदूर उपस्थित रहे।