नौतनवां महराजगंज::पूर्व सैनिकों के लिए संचालित सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय नौतनवा मिलिट्री कैंप में खोलने की मांग तेज हो गई है। तर्क दिया जा रहा है कि जब पूर्व सैनिक एव शहीद सैनिकों के परिजनों की संख्या नौतनवा क्षेत्र में अधिक है तो सरकार से मिलने वाली व्यवस्थाएं नौतनवा के मिलिट्री कैंप में क्यों नहीं? लेकिन इसे नौतनवा में संचालित करने की बजाए गोरखपुर एवं महराजगंज मुख्यालय पर चलाया जा रहा है। इसकी वजह से पूर्व सैनिक एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को गोरखपुर एवं महराजगंज कार्यालयों पर जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नेपाल में रहने वाले पूर्व सैनिकों को भी इन कार्यालयों में पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पूर्व सैनिक एवं सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार राना ने ब्रिगेडियर पंकज सिंह को एक ज्ञापन देकर बताया कि जनपद महराजगंज में सबसे ज्यादा शहीदों के परिजन एवं पूर्व सैनिकों का परिवार नौतनवा क्षेत्र में निवास करता है। इन्हें महाराजगंज जनपद जिला कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सैनिकों ने बताया है कि नौतनवा कस्बे में स्थित मिलिट्री कैंप परिसर करीब डेढ़ एकड़ में स्थापित है, जिसमें सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, ग्रॉसरी कैंटीन एव पॉलीक्लीनिक कार्यालय आसानी से संचालित किया जा सकता है।इससे यहां के पूर्व सैनिकों के परिजनों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को भागदौड़ से बचाया जा सकता है। पूर्व सैनिक मनोज कुमार राना ने जीआरडी कमांडेंट ब्रिगेडियर पंकज सिंह को दिए मांग पत्र के जरिये बताया है कि ग्रॉसरी कैंटीन गोरखपुर में होने एवं पॉलीक्लीनिक गोरखपुर तथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास महराजगंज में संचालित है, जिसे नौतनवा मिलिट्री कैंप में संचालित किया जाना जरूरी है।