थाना बिनावर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी निवासी शाहिद हुसैन उम्र 25 वर्ष पुत्र दूल्हे हसन जो आज सुबह घरवालों को बिना बताए घर से निकल गया और गांव उसैता रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गया और घूमता रहा और सुबह 10:00 बजे बदायूं से बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे कूद गया आसपास खेतों में काम कर रहे हैं लोग मौके पर जमा हो गए ट्रेन गुजरने के बाद देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी उसी भीड़ में किसी ने थाना बिनावर पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंचे फोर्स के साथ इंस्पेक्टर राजेश कुमार और रेलवे पुलिस रेलवे पुलिस ने लाश की पहचान करने के लिए मौके पर खड़ी भीड़ से पूछताछ की आस पड़ोस के किसी व्यक्ति ने बताया मृतक गांव सिकरोडी का रहने वाला है थाना बिनावर पुलिस ने गांव सिकरोडी में फोन संपर्क कर घटना की सूचना दी सूचना पर पहुंचे ग्रामीणो ने लाश की पहचान शाहिद उम्र 25 वर्ष पुत्र दुल्हे हसन निवासी गांव से सिकरोड़ी थाना बिनावर के रूप में पहचान की शाहिद की मौत की खबर सुनकर
मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार बाले शाहिद की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम
मृतक सगे चार भाई थे जिसमें मृतक दूसरे नंबर का था चारों भाइयों में एक भाई की शादी हो चुकी है
मृतक मजदूरी करता था परिजन ग्रामीणों की माने अमृतसर कुछ मंदबुद्धि था यहां वहां डोलता रहता था
इस संबंध में थाना बिनावर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया गांव सिकरोड़ी निवासी शाहिद पुत्र दूल्हे मियां मंदबुद्धि था ट्रेन के आगे ट्रेन से कटकर उसकी मौत मौके पर पहुंच गई रेलवे पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा