उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है। जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से भारी बाढ़ आ गई और बांध बह गए हैं। इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के भी ध्वस्त होने की खबर है। ग्लेशियर फटने से हुई तबाही को देखते हुए श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत अन्य जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह राहत ने स्थिति का जायजा लिया।राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “चमोली के रेणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है। नदी में अचानक पाने आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है। मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर घबराहट ना फैलाएं।स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं। आप सभी धैर्य बनाए रखें।”उधर मौके से खबर आ रही है कि गांवों में पानी घुसने से लोगों के लिए जीवन का संकट खड़ा हो गया है।आस पास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 10:55 बजे रैनी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली थी। इसके बाद बचाव के लिए टीम को रवाना किया गया। तबाही की आशंका को देखते हुए पोस्ट गोचर, श्रीनगर, रतूड़ा टीम अलर्ट मोड पर है। कुछ लोगों के बहने की भी बात कही जा रही है। अपुष्ट खबरों के अनुसार 50 से 75 लोग बह गए हैं।

By Monika