पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बुलाया विशेष कार्यकर्ता सम्मेलन
पूर्वमंत्री आबिद रजा ने बदायूं विधानसभा के देहात क्षेत्र वजीरगंज, कुंवरगांव के सर्व समाज के लोगों का विशेष कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया जिसमें ब्राह्मण समाज, ठाकुर समाज ,कुर्मी समाज ,कश्यप समाज, मौर्य समाज, मुस्लिम समाज, लोधी समाज ,,पाली समाज ,यादव समाज के महत्वपूर्ण व संभ्रांत समर्थकों ने हिस्सा लिया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने यह सम्मेलन 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से बुलाया। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सर्व समाज के लोगों से कहा आप लोग लगातार लगभग 2 महीने से क्षेत्र में हमारे लिए मेहनत कर रहे हैं चुनाव में लगभग 4 महीने शेष रह गए हैं अब आप लोग सब समाज के लोग पहले अपने खानदान में ,अपने गांव में, अपने गांव के आसपास के लोगों में, अपने जाति के लोगों में हमारा प्रचार प्रसार बढ़ा दें तथा लोगों को हमारे पक्ष में करके उनके नाम ,मोबाइल नंबर की सूची हमको दे दे ताकि हम उन लोगों को अपने पास बुला कर संपर्क करके अपने चुनाव में प्रचार करने के लिए प्रेरित करें।
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा आप सभी साथी बहुत मजबूत हैं हमारा लक्ष्य 1 लाख वोट का है आप लोग अगर सार्थक मेहनत करेंगे तब हम एक लाख वोट लेने का लक्ष्य आराम से प्राप्त कर लेंगे । हमारी जीत आप सब की जीत होगी । हम वादा करते हैं आप सभी साथियों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । जनता भाजपा सरकार से तथा मौजूदा विधायक से बहुत नाराज है ।जनता परिवर्तन चाहती है बस आपको नाराज हर व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचना होगा बहुत जल्द हम आप सबकी मदद से बड़ा सम्मेलन करेंगे इस सरकार में मुसलमान, यादव ,जाटव समाज से दूरी बनाकर रखी गई उनको जानबूझकर सत्ता का दुरुपयोग करके नुकसान पहुंचाया गया तथा ठाकुर समाज ,कुर्मी समाज, पाल समाज, लोधी समाज, मौर्य समाज, कश्यप समाज ,ब्रहामण समाज से 2017 के चुनाव में भाजपा विधायक ने वोट लेकर भी उनका कोई काम नहीं किया इस तरह से सर्व समाज भाजपा व मौजूदा विधायक से नाराज है। खासतौर से हिंदू समाज को गुमराह करके वोट हासिल किया गया पूरे 5 साल हिंदू समाज के सभी वर्गों को बेवकूफ बनाया गया ।
सम्मेलन में आए सर्व समाज के लोगों से आबिद रज़ा ने अपील की कि आप सभी लोग अपने अपने समाज के लोगों में प्रचार बढ़ा दे।
सम्मेलन में आए सर्व समाज के लोगों ने संबोधित करते हुए चुनाव में जीतने के लिए अपने अपने सुझाव दिए तथा आबिद रजा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आज से ही हम आप के चुनाव में तन मन धन से जुड़कर चुनाव में एक लाख वोट लेने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत से जुट जाएंगे ।आबिद रजा को यह भी यकीन दिलाया आप चाहे जिस पार्टी से चुनाव लड़े हम सब मिलकर हर हर हालत में सन 2022 में आप को विधायक बना कर ही चैन से बैठेंगे क्योंकि आप जैसा नेता पूरे जनपद में नहीं है ।आप संघर्ष वाले नेता हैं आपका विधायक बनना बदायूं की तरक्की के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आप के कार्यकाल में बदायूं में विकास की गंगा बह गई थी।
सम्मेलन में मुख्य तौर पर प्रेमपाल सिंह फौजी पाली, अशोक पटेल, ठाकुर वीरपाल सिंह , ठाकुर यशपाल सिंह, ठाकुर हेम सिंह ठाकुर राघव सिंह, भारत सिंह यादव ,ठाकुर मनु सिंह, हरीश शंखदार, टिल्लू सिंह पटेल,, मिथुन पटेल, पेंटर बाबू पटेल, मितान सिंह पटेल, पुरुषोत्तम पटेल ,राजवीर पटेल,, प्रताप सिंह पटेल, अंशुल पटेल, अनिल पटेल, अशोक पटेल, देवेंद्र पटेल भानु पटेल,, दुर्विजय सिंह यादव ,जग्गा यादव,, महेश यादव खुशीराम यादव,,आर्येन्दर यादव ,यीशु यादव ,मनीष यादव, नरेश यादव ,नेत्रपाल यादव, सुनील यादव, अशोक यादव, विजय यादव, पारसनाथ यादव ,रणवीर यादव ,,क्रांति यादव, दानवीर यादव, हर्षित यादव, पीयूष यादव ,,सोनू चौहान, सुधीर चौहान सचिन चौहान, सुमित चौहान ,हेमसिंह चौहान, पिंटू ठाकुर कुलदीप चौहान ,नरेश चौहान, नरेंद्र चौहान, प्रभात चौहान, ज्ञान सिंह चौहान, पवन चौहान, अरविंद चौहान ,अजीत चौहान नेत्रपाल चौहान, जितेंद्र चौहान, ज्ञान सिंह कश्यप ,अमित कश्यप शिशुपाल कश्यप, राम सिंह कश्यप ,हेम सिंह कश्यप, बालमुकुंद कश्यप, उमेश कश्यप ,सरवन कश्यप, हेतराम कश्यप, राम प्रसाद कश्यप ,,कल्लू कश्यप ,रामअवतार कश्यप ,,पप्पू कश्यप विद्या राम कश्यप ,राजवीर मौर्य, अनुज मौर्य ,अनिल मौर्य, रविंद्र मौर्य ,तेजपाल मौर्य, पातीराम मौर्य, रामकिशन मोर्य ,राजवीर मौर्य ,नौबत मौर्य ,बसंत मौर्य ,,पप्पू मौर्य, धनुष वीर मौर्य ,महेंद्र मौर्य ,जितेंद्र मौर्य, सोहनपाल मौर्य , चंद्रपाल मौर्य ,महिपाल मोर्य लोकेश मौर्य, नरेश मौर्य, प्रेमपाल फौज, धीरेंद्र पाली ,रामनिवास पाली कुंवर पाल पाली राम सिंह पाली मनोज पाली शिवदयाल पाली ,,गुड्डू पाली,, देशराज पाली,, प्रेमपाल फौजी पाली,, दिनेश पाली, बबलू पाली, महिपाल पाली ,मनोज पाली,, बलवंत पाली, नत्थू पाली,, काके पाली,, प्रेमवीर पाली,, ओमवीर पाली, नरेश सागर, हेमराज सागर ,सुनील सागर, सुरेश नेताजी, धर्म प्रताप सागर ओम सागर ,चंद्रपाल सागर, महेश जाटव, पप्पू सागर ,अनिल जाटव ,,राममूर्ति जाटव ,,मुन्ना लाल जाटव, ओमवीर जाटव, राजवीर जाटव, मंगल सिंह जाटव,, चंद्रपाल सागर, बबलू जाटव, रामचंद्र लोधी,, हरपाल लोधी , कैलाश लोधी,, शिशुपाल लोधी,, जसवंत लोधी,, विद्याराम लोधी,, कैलाश लोधी, आशाराम लोधी,, महिपाल लोधी,, जमुना प्रसाद लोधी ,वीरभान लोधी ,भगवानदास लोधी,, चंदपाल लोधी,, राजकुमार लोधी आदि मौजूद रहे